Sunday , January 5 2025

पण्डित दीनदयाल के जीवन आदर्शों पर चलकर व्यक्तित्व को निखारें: रामनाईक

paअम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन आदर्शों और सिद्धांतों को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल जी के जीवन आदर्शों पर चलकर व्यक्तित्व को निखारा जा सकता है।कार्यक्रम में राम नाईक ने कहा कि वे पंडित जी के साथ रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखा है। वे एक कार्यक्रम में शनिवार को अम्बेडकरनगर में संबोधित कर रहे थे।एनजीओ की तरफ से आयोजित इस सम्मान समारोह में मंच पर राज्यपाल के अतिरिक्त अन्य चार अतिथियों को भी स्थान दिया गया था, जिसमें भाजपा सांसद डॉ हरिओम पांडेय भी शामिल थे। आयोजक द्वारा मंच पर बैठे सभी को बोलने का अवसर तो दिया गया, लेकिन सांसद को बोलने का अवसर नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर राज्यपाल के जाने के बाद लोगों में काफी चर्चा होती रही।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com