नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में शादी कर ली है।
शादी में हेजल ने मैरून कलर का लहंगा पहना था। वहीं युवराज सिंह भी मैरुन कलर की शेरवानी और सेहरा लगाए नजर आ रहे थे। युवराज और हेजल सिख रीति रिवाज से शादी करने के बाद अब गोवा में हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे।
इसके लिए वहां भी तैयारियां की गई हैं। बताया जाता है कि 2 दिसंबर को युवराज और हेजल यहां पर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे।शादी के बाद युवराज और हेजल की ओर से छतरपुर के फार्महाउस में संगीत पार्टी का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसंबर को होने वाले इस समारोह में उनके तमाम चहेते दोस्त लोग शामिल होंगे।
इसके बाद 7 दिसंबर को शादी की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में होगी। जिसमें सभी क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों के शिरकत करने की उम्मीद है।
इससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ ‘द ललित’ होटल में आयोजित हुए युवराज के मेहंदी और संगीत सेरेमनी में टीम इंडिया ने शिरकत की थी। युवराज की जिंदगी के इस खास मौके पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने जमकर डांस भी किया था।
वीडियों में युवराज और हेजल का डांस