Friday , January 3 2025

अब आधार नंबर न लगाने पर रहेंगे सरकारी योजनाओं के लाभ से दूर!

adherनई दिल्ली। सरकारी योजनाओं को लाभ पाना अब आसान नहीं होगा। लाभ उन्हीं को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड बना होगा। पढ़ाई-लिखाई के लिए भी सरकार इसे अनिवार्य बनाने कि तैयारी कर रही है।

आईआईटी मेन के लिए एक दिसंबर से फॉर्म भरे जा रहे हैं। सीबीएसई ने आईआईटी जेईई के सभी प्रतिभागियों के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया।

मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के पास 12 अंकों वाला आधार नंबर या 28 अंकों वाला आधार रजिस्ट्रेशन रसीद नंबर होना आवश्यक है।

एक दिसंबर से आधार कार्ड को लेकर दो बड़े फैसले लागू किए गए। आधार कार्ड नहीं होने पर रसाई गैस मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। आधार के बिना आईआईटी के विद्यार्थियों को भी दिक्कत होगी जो मेन के फॉर्म भरने वाले हैं।

जिनके आधार कार्ड गैस एजेंसी से लिंक हैं, उन्हें सब्सिडी मिलेगी। गैस कनेक्शन आधार नंबर से लिंक नहीं होने पर एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। आधार नंबर से गैस कनेक्शन को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2016 तक है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com