Sunday , January 5 2025

पहले पत्नी को मारा फिर बंदी रक्षक ने कर ली आत्महत्या 

बरेली- यूपी की बरेली सेन्ट्रल जेल में कालोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहाँ एक बंदी रक्षक ने पारिवारिक कलह के चलते पत्नी के साथ मारपीट की और फिर आवास की छत के कूदकर आत्महत्या कर ली।

 पिछले 11 साल से बरेली सेंट्रल जेल में तैनात था बंदी रक्षक। चीखपुकार पर बंदीरक्षक के साथी उसे इलाज के लिये अस्पताल ले गए। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामला बरेली सेन्ट्रल जेल कालोनी का है।शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सेन्ट्रल जेल में तैनात बंदी रक्षक चंद्रपाल का पत्नी अर्चना से पारिवारिक झगड़ा हो गया। गुस्से में बंदी रक्षक ने पत्नी को जमकर पीटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई, पड़ोसी महिला को इलाज के लिये अस्पताल ले गए।

इसी दौरान बंदी रक्षक तनाव में आकर आवास की छत से कूद गया। जिसे साथियों ने इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया।रात करीब 1 बजे बंदी रक्षक ने दम तोड़ दिया, वही जिन्दगी-मौत से जूझ रही उसकी पत्नी पत्नी ने भी इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया।

गुस्से की बजह से इस हँसते खेलते परिवार की खुशियां एक पल में काफूर हो गई। पति ने तो छत से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और पत्नी ने अस्पताल में। इस हादसे ने कालोनी के लोगों को झागझोर कर रख दिया है।हादसे के बाद से कालोनी में सन्नाटा है।
 

शराबी सिपाही की ने अपनी पत्नी की नृशंश हत्त्या, बैट से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, तीसरी मंजिल से कूदकर सिपाही ने भी की ख़ुदकुशी, सेन्ट्रल जेल में बंदी रक्षक के पद पर तैनात था सिपाही, शराब पीकर पत्नी के साथ करता था मारपीट, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल का मामला।

सिपाही चंद्रपाल निवासी इटावा, पत्नी अर्चना निवासी औरैया, 17 साल शादी के हो गए , घर में 1 बेटा और 1 बेटी, बेटी का नाम मान्या उम्र12 साल7वी में पढ़ती है। बेटा मयंक 15 साल 11 वी में पढता है। शराब की आदत को लेकर पति पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com