Thursday , December 5 2024

पहले से ठीक है इरफ़ान खान की तबियत, जल्द ही एक बायोपिक में आएंगे नज़र

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय से लौहा मनवाना चुके दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान इन दिनों एक दुर्लभ और खतरनाक किस्म के न्‍यूरो एंडोक्रान ट्यूमर की पीड़ा से जूझ रहे हैं. वो इंग्लैंड में अपनी इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इरफ़ान की इस बीमारी के बारे में पता चलते ही उनके प्रशंसक जरूर मायूस हुए होंगे पर उनके लिए एक खुश ख़बरी है. खबर है कि इरफ़ान खान अपनी बीमारी से रिकवरी के बाद जल्द ही एक बायोपिक का हिस्सा बनेगे.

खबर के मुताबिक इरफ़ान खान के सबसे करीबी दोस्त और फिल्म मेकर शूजित सरकार ने इस बात की घोषणा की है. शूजित ने इरफ़ान की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी तबियत में पहले काफी ज्यादा सुधरहै और वो जल्द ही कमबैक करेंगे. शूजित ने एक साक्षात्कार में कहा कि, इरफ़ान खान उनके अगले प्रोजेक्ट शहीद उधम सिंह की बायोपिक में नज़र आएंगे. जिसमें वो लीड रोल होंगे. बता दें कि इरफ़ान खान की आखिर बार फिल्म ‘ब्‍लैकमेल’ में नज़र आए थे. जिसकी रिलीज़ से पहले इरफ़ान को अपनी इस खरनाक बीमार के बारे में पता चला और वो फिल्म के प्रमोशन को बीच में ही छोड़कर इलाज के लिए इंग्लैंड निकल गए. इसके इरफ़ान इस साल एक और फिल्म ‘ कारवां’ में नज़र आएंगे. जिसकी पोस्टर उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करके लॉन्च किया था.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com