सिद्धार्थनगर।शुक्रवार रात जिले के पांच इंस्पेक्टरों को थानेदारी मिली है। इसमें रणधीर मिश्र को पहले बांसी कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें इटवा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया। मिश्रौलिया थानाध्यक्ष रवि राय को जोगिया कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मिश्रौलिया थाने पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने रिक्त चल रहे थानों पर इंस्पेटर नियुक्त कर दिए। इसमें निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय को पुलिस लाइन से मोहाना थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। निरीक्षक देवेन्द्र कुमार मिश्र पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम लाइन से प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़, निरीक्षक दीप नरायन सिंह क्राइम ब्रांच से कोतवाल कपिलवस्तु नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने यह निर्णय देर रात लिया, मगर दिन में उन्होंने इसमें एक संशोधन करते हुए रणधीर मिश्र को इटवा का थानाध्यक्ष नियुक्त किया। हालांकि यह निर्णय आने से पूर्व बांसी कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने सुबह ही कोतवाली का वाहन छोड़ दिया था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे-जैसे इंस्पेक्टर आते जा रहे हैं। तैनाती की जा रही है। शमशेर को जल्द ही कहीं और किया जाएगा।