लखनऊ। सुख और समृद्धि का पांच दिवसीय पर्व दीपोत्सव 28 अक्टूबर को धनतेरस से शुरु हो रहा है। कार्तिक कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि से आरम्भ हो रहा यह त्यौहार एक नवम्बर को पड़ रहे भइया दूज तक चलेगा।
दीवाली 30 अक्टूबर को ऐसे महासंयोग में पड़ रही है जो 132 साल बाद बन रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस योग में लक्ष्मी की पूजा से धन की वर्षा के साथ हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य डा. ओमप्रकाश के अनुसार इस बार दीवाली के अवसर पर गुरु सिंह राशि में रहेगा और राहु कन्या में रहेगा। ऐसा संयोग 132 साल पहले वर्ष 1884 में बना था।
इस अद्भुत संयोग में सच्चे हृदय से लक्ष्मी की पूजा करने से साधकों पर देवी की कृपा बरसेगी, उनकी झोली धन, धान्य से भर जाएगी। राहु की अच्छी स्थिति के कारण इस दिन किए गए तांत्रिक प्रयोग सिद्ध होंगे।