नर्इ दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा को गले लगाने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह इस मामाले में माफी नहीं मांगेंगे।
उन्होंने इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों को टाल दिया और कहा कि सही समय आने पर सभी प्रश्नों का उत्तर दूंगा। जब कहा गया कि बाजवा से गले मिलने पर उनकी तीखी आलोचना हो रही हैं तो सिद्धू ने कहा सही समय आने पर इसका मुंह तोड़ जवाब दूंगा।
पाकिस्तान से लौटते समय एक टी.वी. चैनल से बातचीत में सिद्धू ने कहा वह किसी के प्रभाव में नहीं आएंगे। जब मुझे सही समय लगेगा तब में हर प्रश्न का उत्तर दूंगा। सिद्धू के जावेद को गले लगाने की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी आलोचना की है।
#CongPakHug | WATCH: Republic TV confronted Navjot Singh Sidhu for hugging Pakistan's Army Chief Qamar Javed Bajwahttps://t.co/VPAQbr3eIC
— Republic (@republic) August 20, 2018