नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में बेहद तल्खी आ चुकी है। परिणाम स्वरूप आने वाले दिनों में पाकिस्तान को भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से के लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ सकता है।पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरने के लिए भारत सरकार ने जिस तरह से नाकेबंदी शुरू की है उससे संभव है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु नदी जल समझौता रद्द कर दिया जाए। अगर ऐसा होता है पाकिस्तान का बड़ा इलाका रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगा, क्योंकि सिंधु नदी जम्मू कश्मीर से होकर पाकिस्तान में बहती है। भारत की ओर से सिंधु नदी जल समझौता रद्द किए जाने पर पाकिस्तान को दिया जाने वाला सिंधु नदी का पानी रोक दिया जाएगा