मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी का निधन 11 अक्टूबर को हुआ था। चौथे का कार्यक्रम शनिवार 15 अक्टूबर को रखा गया जिसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या-जया समेत कई स्टार्स पहुंचे थे।
वहीं अब अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शिल्पा शूटिंग सेट पर लौट आई हैं। अापको बता दें कि पिता के निधन के 5वें दिन ही उन्होंने टी.वी. शो ‘सुपर डांसर्स’ के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, इसके गेस्ट रामदेव बाबा बने। बाबा रामदेव ने स्टेज पर जजेस और कंटेस्टेट्ंस को योगा सिखाकर एंटरटेन किया।