नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा कि भारत ने कई बार पाकिस्तान से आग्रह किया था कि वह आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल होनें से रोके लेकिन वह नहीं माना जिसके कारण भारतीय सेना को यह सर्जिकल आपरेशन अंजाम देना पड़ा।
सरकार की तरफ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरूवार को भारतीय सेना द्वारा बुधवार रात नियंत्रण रेखा पर बने आतंकी लॉन्च पैडों पर चलाए गए सर्जिकल आपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 18 सितम्बर को उरी में हुए आतंकी हमले जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान को हमले का कड़ा जवाब दिया जाएगा। साथ ही कहा था कि आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगें।
श्री नायडू ने कहा, हमने पाकिस्तान से हर मुद्दे पर बात करने की कोशश की लेकिन बदले में हमें आतंकी हमले मिले। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद का रास्ता चुना और आतंकियों बढ़ावा दिया। हाल के दिनों में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ी हैं।उन्होंने कहा, हम शांति को मानने वाले देश हैं और पाकिस्तान को इस क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal