नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के जिस सूट पर सबसे ज्यादा हंगामा हुआ था, उसके नाम अब विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। 26 जनवरी 2015 के मौके पर मोदी ने इस सूट को पहना था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले सूट के तौर पर इसका नाम दर्ज किया है।बाद में इस सूट को गुजरात के सूरत के रहने वाले लालजीभाई तुलसीबाई पटेल ने नीलामी के दौरान खरीदा था। उन्होंने इस सूट के लिए 4 करोड़ 31 लाख 31 हजार 311 रुपये में खरीदा था। यह बोली 20 फरवरी 2015 को आयोजित हुई थी। इस सूट की खासियत यह है कि इसमें उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है।पीएम मोदी के इस सूट को खरीदने के लिए 47 लोगों ने बोली लगाई थी। बाद में हीरा व्यापारी लालजीभाई को कामयाबी मिली थी।विदेश में रहने वाले बिजनेसमैन रमेश विराणी ने बताया था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में यह सूट मोदी को गिफ्ट किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal