मनोरंजन डेस्क। अपने ब्लॉग कॉलम ‘मिसेज फनीबोन्स’ की वजह से ट्विंकल खन्ना काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर चुकीं हैं। ट्विंकल दो किताबें लिख चुकी हैं और अब वह अपने हसबैँड अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘पैडमैन’ की प्रड्यूसर बन चुकी हैं। यह फिल्म महिलाओं के मासिक धर्म जैसे मुद्दे को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने को लेकर है।
‘पैडमैन’ रियल लाइफ स्टोरी पर अधारित फिल्म है। यह कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी है, जिन्होंने अपने छोटे से गांव की महिलाओं के लिए लो-कॉस्ट सैनिटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन का इजाद किया था।
हमारे समाज में आज भी मासिक धर्म को एक टैबू के रूप में देखा जाता है। हाल ही में टीओआई एंटरटेनमेंट के साथ हुई बातचीत में ट्विंकल ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि ‘पीरियड्स’ जैसी चीज को लेकर छिपाने वाली क्या बात है और इसलिए वह लीक से हटकर इस तरह की फिल्म को प्रड्यूस करने के लिए तैयार हुईं।
उन्होंने कहा, ‘इस तरह के विषय पर हमेशा मैंने बात की है। यह एक ऐसा विषय है, जिसपर मैं काफी कुछ लिख चुकी हूं। मासिक धर्म केवल हमारी ही सोसायटी में नहीं, पूरी दुनिया में एक टैबू है।
यह वैसी बात नहीं, जिसके बारे में खुलकर बात की जा सकती है और मुझे सचमुच इसके पीछे कोई लॉजिक समझ नहीं आता। यह एक बायॉलजिकल फंक्शन है, तो इसे लेकर भला किस बात की शर्म। यही बात हम ‘पैडमैन’ के जरिए बताने की कोशिश करेंगे।’
ट्विंकल ने शूटिंग के अनुभवों के बारे में बातें करते हुए कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ सोनम कपूर, राधिका आप्टे भी लीड रोल में नज़र आएंगी। इस फिल्म को आर. बाल्की डायरेक्टर कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal