मुंबई । अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों पर नाराजगी जताने के बाद सोशल साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट बंद कर दिया। 32 साल के अभिनेता हाल में अपनी पत्नी श्वेता रोहिरा से अलग होने और अभिनेत्री यामी गौतम से अपनी कथित नजदीकियों के लिए चर्चा में थे।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता। कोई फर्क नहीं पड़ता। समझे । जिस दिन हम इन पर ध्यान देना बंद कर देंगे, हम मजबूत बन जाएंगे, नहीं तो हम कमजोर लगेंगे। अब और ट्वीट नहीं।” इसके बाद अभिनेता ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ”और कर दिया। आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया। यह आभासी दुनिया अच्छी है लेकिन इतनी भी अच्छी नहीं है। ”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal