मुंबई: एक्ट्रैस और मॉडल पूनम झंवर का जन्म 14 अगस्त, 1976 को मुंबई में हुआ। उन्होंने अपना कैरियर मॉडलिंग से शुरू किया। वे 1995 में ‘Debonair’ मैगजीन की कवर गर्ल भी बनीं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहरा’ से की थी। हालांकि, फिल्म में उनका ज्यादा रोल नहीं था। उन्होंने फिल्म ‘दीवाना हूं मैं तेरा’, ‘जियाला’, ‘आंच’, ‘OMG: ओ माय गॉड’, ‘आर… राजकुमार’ सहित कुछ और फिल्मों में भी काम किया।