मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण कांड में विवादों में फंसकर कुर्सी गंवाने वाली पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी के आदेश के बाद अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने उनके बेगूसराय स्थित आवास की कुर्की जब्ती के आदेश के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। मंजू वर्मा फिलहाल आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहीं हैं।
मंजू वर्मा के खिलाफ पार्टी की इस कार्रवाई को विपक्ष विलंब से उठाया गया कदम बता रहा है। हालांकि, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मंजू वर्मा ने बालिका गृह के विवाद के बाद खुद इस्तीफा दे दिया था। अब पार्टी ने भी कार्रवाई की है।
सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी
विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बालिका गृह यौन शोषण मामले में सुनवाई के सिलसिले में आर्म्स एक्ट में फंसीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को तलब किया है। इसके बाद मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।