केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रति लीटर ढाई रुपये की कमी किए जाने के बाद पंजाब सरकार द्वारा वैट कटौती का मामला फिलहाल लटक गया है। राज्य सरकार ने सोमवार को दिल्ली में अपने वित्त एवं एक्साइज से जुड़े अधिकारियों की बैठक टल जाने के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई थी लेकिन यह बैठक भी नहीं हो सकी।
बैठक की नई तिथि भी फिलहाल तय नहीं की जा सकी है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक टाल दी गई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चंडीगढ़ में यह बैठक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास पर दोपहर तीन बजे बुलाई गई थी लेकिन सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल मंगलवार को चेन्नई में थे, जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया।