नई दिल्ली। वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डालर रपया विनिमय दर में नए संतुलनों के बीच पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपए लीटर तथा डीजल के मूल्य में 2.01 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गयी है। इस महीने यह तीसरा अवसर है जब पेट्रोलियम ईंधन के दाम कम किए गए हैं। देश की सबसे बडी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि पेट्रोल का दाम आज मध्यरात्रि से 61.09 रपये लीटर होगा। अभी यह 62.51 रपये प्रति लीटर है। इस तरह डीजल 52.27 रुपए प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा जो फिलहाल 54.28 रपये लीटर है। इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रपये लीटर की कटौती की गयी थी। उस दिन डीजल के दाम में 0.42 रपये लीटर की कमी की गयी थी। उससे पहले, एक जुलाई को पेट्रोल 89 पैसे तथा डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। जुलाई में इन कटौतियों से पहले एक मई से चार बार ईंधन के दाम बढाये गये थे। कुल मिलाकर चार बार में पेट्रोल के दाम 4.52 रपये लीटर तथा डीजल 7.72 रपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी। आईओसी ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत के मौजूदा स्तर तथा रपया-डालर विनिमय दर को देखते हुए दोनों ईंधन के दाम में कटौती की गयी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal