झांसी। सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए दो कैदी सिपाही को धक्का देकर बुधवार को फरार हो गए। सूचना पर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। आरोपियों की खोज की गई पर दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।जिला कारागार में समथर के एक प्रधान के रिश्तेदार के अपहरण के आरोप में निरुद्ध रमपुरा जालौन निवासी गंगा प्रसाद और मुनीस यादव की बुधवार को सीजेएम कोर्ट मंे पेशी थी। दोनों कोर्ट में पेशी पर पहुंचे और कुछ देर वहां खड़े रहने के बाद पेशाब करने के बहाने से कोर्ट परिसर से बाहर गए। सिपाही अर्जुन की मानंे तो दोनों पेशाब कर रहे थे तभी दोनों मौका पाकर भाग गए। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की मानंे तो पेशाब को ले जाते वक्त दोनों आरोपी सिपाही को धक्का देकर भाग गए। सिपाही ने तत्काल लॉकअप पहुंच कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दोनों की खोज करने के लिए नाकाबंदी कर दी गई पर घंटों बाद भी उनका सुराग नहीं लगा। सूचना पर कोर्ट परिसर में जांच करने एसपी अरुण कुमार व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। इसके बाद सिपाही को पूछताछ के लिए ले जाया गया।