अमरोहा। यूपी के अमरोहा में दो नाबालिग बहनों की पेड़ पर लटकी लाशें मिली हैं। दोनों सगी बहनों के शव आम के पेड़ पर अगल-बगल फांसी के फंदे पर झूलते मिले। आनन-फानन में परिजनों ने बगैर किसी कार्रवाई के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस इसे सुसाइड का मामला मानते हुए जांच कर रही है।
मामला सैदनगली के निचली झुंडी गांव का है। मृतक बहनों के नाम दयावती (12 वर्ष) और धर्मवती (9 वर्ष) थे। पुलिस के मुताबिक, दयावती और धर्मवती रविवार दोपहर गांव के नजदीक अपने खेत पर स्थित बोंगे से भूसा लेने गई थीं। गांव के बच्चे जब खेत के पास खेलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने दोनों बहनों कि लाश को आम के पेड़ पर लटकते हुए देखा।
बच्चों की चीख-पुकार से वहां काफी ग्रामीण जमा हो गए। परिजनों ने शवों को उतारकर बगैर देरी किए गंगा पूठ घाट ले जाकर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पुलिस को इसे आत्महत्या का मामला बताया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दोनों बहनों के बीच घटनास्थल पर लड़ाई हुई थी। वहीं रविवार सुबह घर पर दोनों बहनों की पिटाई किए जाने की भी बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। अमरोहा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में कहा कि अगर मामला संदिग्ध जान पड़ता है तो पुलिस सच्चाई की तह तक जाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal