आजादी के बाद देश में तरक्की तो हुई, पर समस्याएं अभी भी हैं। आर्थिक तंगी के चलते गरीबों को जमीन बेच कर इलाज कराना पड़ता था लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना चलाकर गरीबों का दुख दूर कर दिया है। यह बातें राज्यपाल राम नाईक ने कहीं।
वह शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेडियोग्राफर्स एंड टेक्नोलॉजिस्ट के पांचवें राष्ट्रीय कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 
राज्यपाल ने कहा कि रेडियोग्राफर्स एंड टेक्नोलॉजिस्ट की रिपोर्ट पर मरीज का इलाज होता है। ऐसे में उन्हें जांच उपकरणों के सही इस्तेमाल की जानकारी होनी चाहिए। गलत जांच से मरीज की सेहत से खिलवाड़ हो सकता है। राज्यपाल ने रेडियोलॉजी में उत्कृष्ट कार्य के लिए धनंजय सिंह, विनोद सिंह, पंकज सिंह, रजनीश श्रीवास्तव, विवेक राय आदि को सम्मानित भी किया। इस दौरान रेडियोग्राफरों ने अपनी सेवा संबंधी विसंगतियों से राज्यपाल को अवगत कराया। इस पर उन्होंने कहा कि प्रत्यावेदन दीजिए, वह सरकार तक उनकी समस्याएं पहुंचाएंगे। इसके बाद राज्यपाल ने एक स्मारिका का विमोचन भी किया। इस मौके पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय, सोसाइटी के अध्यक्ष ए. सेलवा कुमार समेत विभिन्न संस्थानों के प्रोफेसर व चिकित्सक मौजूद रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal