मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने निर्माण में बनी आगामी मराठी फिल्म श्वेंटीलेटर्य का पोस्टर जारी किया है। श्चंटिको्य की 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए अपनी श्पर्पल पेबल पिक्चर्स प्रोडक्शन्य फिल्म का पहला लुक जारी किया है। उन्होंने लिखा है, अपनी पहली मराठी फिल्म वेंटीलेटर का पहला पोस्टर जारी कर रही हूं। पर्पल पेबल पिक्चर्स को बधाई। गणपति बप्पा मोरया। ”फिल्म के पोस्टर में लिखा है, श्मस्ती, परिवार, मनोरंजन।” अभिनेत्री ने ट्वीटर पर वेंटीलेटर्य के दो गीत भी लांच किए।
उन्होंने लिखा है, यह गणेश चतुर्थी का अवसर है, ऐसे में अपनी मराठी फिल्म वेंटीलेटर के दो गीत जारी करते हुये गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।” फिल्म का निर्देशन राजेश मपुस्कर ने किया है। इस फिल्म में मराठी फिल्म और रंगमंच से जुड़े कालाकारों ने काम किया है।