बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोड़पा हर दिन अपनी नई उप्लब्धि को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. मिस वर्ल्ड, बॉलीवुड अभिनेत्री से लेकर इंटरनेशनल स्टार बनने तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका ने अब अपनी हॉटनेस के चलते एक नया ही मुकाम पा लिया है. दरअसल, मैग्जीम मैग्जीन की ओर से प्रियंका को ‘हॉटेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट’ का टाइटल दिया गया है. मैग्जीन जून 2018 के एडिशन के कवर पेज पर प्रियंका चोपड़ा बेहद हॉट अवतार में छाई हुई हैं.
व्हाइट कलर के ट्रांस्पेरेंट सूट में प्रियंका ने इस तस्वीर में वाकई हॉटनेस की सारी हदें पार कर दी हैं. कवर पेज पर जलवे बिखेर रही प्रियंका चोपड़ा से नजरें हटाना फैंस के लिए जरा मुश्किल सा होने वाला है. दिलचस्प बात ये हैं कि प्रियंका ने ये खिताब कोई पहली बार अपने नाम नहीं किया है. बल्कि नया ही रिकॉर्ड कायम करते हुए ऐसा उन्होंने लगातार पांचवी बार ऐसा कर दिया है. मैग्जीम की तरफ से कवर पेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
इसके साथ ही उन्होने लिखा है, “प्रियंका बेहद टैलेंटिड हैं, होशियारी के साथ-साथ उनके पास खूबसूरती भी है. क्या ये कोई सरप्राइज है कि करोड़ फैंस के सपोर्ट के साथ प्रियंका ने एक बार फिर से मैग्जिम इंडिया 2018 में 100 लोगों कि लिस्ट में एक बार फिर से पहले नंबर पर वापसी कर ली है, और रिकॉर्ड तोड़ते हुए पांचवी बार कवर पेज पर छा गई हैं. पीसी एक बार फिर से आपका स्वागत है.”
ऐसे रिकॉर्ड बनाना प्रियंका के लिए कोई नई बात नहीं हैं. बता दें कि अपनी हॉटनेस के साथ-साथ प्रियंका इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी काफी सुर्खियों में छाई हुई है. दरअसल, वो निक को पहली बार इंडिया अपने परिवार और दोस्तों से मिलाने के लिए लेकर आई हैं. इस दौरान सबसे पहले वो मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट हुई. मुंबई में डेट के बाद प्रियंका निक को लेकर गोवा रवाना हो गईं. इसके बाद कल वो आकाश अंबानी और श्लोका की महेंदी की रस्म में भी निक को साथ लेकर पहुंचीं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal