Thursday , December 5 2024

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस महीने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम से शादी की

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस महीने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम से शादी की। शादी के बाद ख़ूब सारी तस्वीरें सार्वजानिक की। वो अभी भी सेलिब्रेशन के मूड़ में हैं जबकि परिवार के अन्य लोग अब अपने कामों में बिज़ी हो गए हैं l प्रियंका चोपड़ा की माँ मधु चोपड़ा इस शादी से बेहद ख़ुश हैंl उन्होंने जागरण डॉट कॉम के साथ ख़ास बातचीत में शादी और उसके बाद आई आलोचना भरी ख़बरों पर खुलकर बात की हैं l

शादी के बाद…

जोधपुर में तीन दिनों के जश्न के बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली में भी एक पार्टी रखी थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थेl लेकिन अब तक बॉलीवुड वालों को मुंह मीठा करने नहीं मिला है l प्रियंका की माँ मधु चोपड़ा ने बताया कि मुंबई रिसेप्शन के लिए वेन्यू (स्थान) नहीं मिल पाने के कारण अब तक वो इसकी तारीख नहीं तय कर पाए हैं लेकिन जश्न जरूर होगा l उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत उत्साहित है l मुंबई में शादी के रिसेप्शन के लिए जोकि अगले सप्ताह संभव हैl जगह तय होनी है l होते ही हम डेट का ऐलान कर देंगे l

दामाद के बारे में…

मधु चोपड़ा कहती हैं निक जोनास और उनका परिवार एक संभ्रात परिवार हैl मैं उनका स्तुति-गान नहीं करना चाहती लेकिन जिस प्रकार के मूल्यों को हमने प्रियंका चोपड़ा को दिए हैं और वो आज इस लेवल तक पहुंची हैं, ठीक वैसे ही वैल्यूज़ निक और उनके परिवार के लोगों की भी है l हम सभी बहुत खुश हैl

ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट…बकवास

प्रियंका की शादी के दौरान ही एक एक अंतर्राष्ट्रीय मैग्जीन ने ऐसा लेख लिखा जिससे तहलका मच गया l इस लेख में बताया गया था कि प्रियंका ने निक को बरगला कर शादी की l इस बात पर जब कड़ी प्रतिक्रिया आने लगी तो मैग्जीन ने माफ़ी भी मांग ली l इस बारे में मधु चोपड़ा कहती हैं कि ऐसे लोगों के बारे में बात ही क्यों करना? उनकी बात को बढ़ावा देने की जरुरत ही क्या हैl हम इस बात को बिलकुल भी तव्वजों नहीं देतेl यह सब जो किया जा रहा है वो ओछी मानसिकता का प्रतीक हैl

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पति निक जोनास हाल ही में मुंबई लौट आए हैं और अब मुंबई में भी एक रिसेप्शन की तैयारियां चल रही है जोकि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए होगाl हाल ही में एक वीडियो आया है जिसमें जिस प्रकार एक आदर्श पति अपनी पत्नी की देखरेख करता है और उसका सम्मान करता है उसी प्रकार निक भी ऐसा करते नज़र आए। नीचे वीडियो में आप देख सकेंगे कि एक फाइव स्टार होटल में निक और प्रिंयका पहुंचे हैं।

 यहां पर निक एक जगह पर बैठ जाते हैं। लेकिन जैसे ही प्रियंका चोपड़ा आती हैं तो वे खड़े हो जाते हैं और वह प्रियंका के लिए कुर्सी पीछे खींचते हैं जिससे कि वे आराम से बैठ सकें। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा बैठ जाती हैं और निक फिर अपना कोट प्रियंका को पहना देते हैं। निक के इस अंदाज से प्रियंका काफी खुश हो जाती हैं और निक को कान में कुछ कहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BrBVmZIAIjm/?utm_source=ig_embed

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com