मुंबई। क्या आप बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं जिसको एक वक्त कोई नहीं जानता था लेकिन अब ये शख्सियत पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ड्री के निर्माताओं की जुबान पर अगर हैं। जी हांए यहां बात हो रही हैए बॉलीवुड कम हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की।
मिस पीसी के नाम से पहचान बना चुकीं प्रियंका ने जीवन के 34 साल पूरे कर लिए हैं। आज भी इंडस्ड्री के सितारों के लिए ये यकीन करना आसान नहीं है कि प्रियंका ने अपने करियर में बेहद कम समय में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। ऑस्कर में अवार्ड प्रजेंटर बन प्रियंका बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस बनीं। इसी साल प्रियंका ने अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के लिए बैस्ट एक्ट्रैस का पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया। वे पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने इस अंतर्राष्ट्रीय खिताब को अपने नाम किया है। ये साल उनके लिए बेहद खास है इस साल उन्हें पद्म पुरस्कार से भी नवाजा गया। फैमिली का फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के बावजूद प्रियंका ने अपने आप को हर तरह के रोल में ढालकर ये साबित कर दिया कि उनके जैसा कोई नहीं। यह काम आसान नहीं था। जब उन्होंने फिल्मी क्षेत्र में कदम रखा तो लोगों ने उन्हें कई तरह से निराश कियाए पर वे डटी रहीं और कामयाब हुईं।