नई दिल्ली। करीना कपूर खान मां बनने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में प्रेंगनेंसी टेस्ट कार्ड ‘प्रेगा न्यूज’ के एेड के लिए करार किया है। उन्होंने कहा, “मैंने इसकी ब्रांड एम्बेसेडर बनने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि यह टॉप क्वालिटी और विश्वसनीयता देता है, जो कि प्रेगान्यूज के दो प्रमुख गुण हैं।”करीना ने मैनकाइंड फार्मा कंपनी के प्रेगा न्यूज से जुड़ने के बारे में कहा, “मैनकाइंड जैसी टॉप कंपनी का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव हैमुझे प्रेगा न्यूज परिवार की सदस्य बनने पर गर्व है, जो दशकों से लोगों की सेवा कर रही है।” प्रेगा न्यूज ने प्रेगा न्यूज एडवांस लॉन्च किया है। यह टेस्ट 99 प्रतिशत सटीकता के साथ तीन मिनट के भीतर ही परिणाम दे देता है।