Sunday , April 28 2024

फतेह बहादुर प्रोटर्म स्पीकर नामित

लखनऊ। प्रदेश की 17वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक 27 मार्च को शपथ लेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल राम नाईक ने फतेह बहादुर को कार्यवाहक(प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया है। कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के लिए फतेह बहादुर के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने भेजा था।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने नयी विधान सभा के नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में शपथ दिलाने के लिए दुर्गा प्रसाद यादव, राम पाल वर्मा, फागू चौहान और रामवीर उपाध्याय को नामित किया है। राज्यपाल द्वारा उक्त सदस्यों को 27 मार्च को राजभवन में शपथ दिलायी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि जब तक नई विधान सभा द्वारा नये अध्यक्ष का निर्वाचन न कर लिया जाय, विधान सभा के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये संविधान के अनुच्छेद-180(1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति की जाती है।

इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद-188 के प्राविधान के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल या उनके द्वारा इस निमत्ति नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना आवश्यक होता है।

संविधान के उक्त अनुच्छेदों के आलोक तथा मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) तथा नव नर्विाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने हेतु उपरोक्त चार महानुभावों को नामित किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com