शोमुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ अपनी नई फिल्म ‘बार बार देखो’ के प्रमोशन के लिए कई टीवी शोज में जा रहीं हैं। फिल्म में उनके बिकनी वाले सींस की वजह से वह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं।हाल ही में कैटरीना आैर सिद्धार्थ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के सेट पर पहुंचे थे। इस शो के आने वाले एपीसोड में कैटरीना कैफ चप्पलें बेचती आैर लोगों को चप्पलें खरीदने के लिए मनाती भी दिखेंगी। एेसा वह इस शो में एक खेल के दौरान कर रहीं थीं। इस खेल का नाम ‘ट्रूथ एंड ड्रावर’ है।उन्होंने खेल में अपने काम को अच्छे से पूरा किया। वह एक प्रोफेशनल सेलर की तरह लोगों को चप्पलें खरीदने के लिए राजी करती नजर आई। वह सिद्धार्थ, कृष्णा आैर शो टीम के साथ डांस करती भी दिखाई देगीं।