नई दिल्ली। मशहूर बाॅलीवुड अभिनेता वरुण धवन, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘‘ढिशूम‘‘ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वरुण धवन के भाई रोहित धवन द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘‘ढिशूम‘‘ का नया पोस्टर व ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में दोनों ही अभिनेता वरुण और जॉन अपने एक्शन वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। अब इसके बाद ‘‘ढिशूम‘‘ की रिलीज से पहले ही ‘‘जानेमन आह‘‘ गाने का टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें बॉलीवुड के उभरते सितारे वरुण धवन के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पहला आइटम सॉन्ग किया है। इस ‘‘जानेमन आह‘‘ आइटम सॉन्ग में परिणीति काली ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वरुण और जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal