लखनऊ। राजधानी में शूट हुई फिल्म मुकदरपुर का मजनू का म्यूजिक लांच मंगलवार को होटल रायल कैफे में लांच किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता पदमिनी अरून सिंह ने बताया कि फिल्म के पांचों गाने बहुत ही प्यारे है और श्रोताओं को जरूर पसंद आएगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माइक्रो इंडिया के संस्थापक विजय पाण्डेय व माया पाण्डेय ने फिल्म की सीडी का फीता काटकर गाने को रिलीज किया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा की युवाओं को आगे बढाने में प्रयत्नशील रहता हूं, इस कड़ी में पदमिनी अरून सिंह ने फिल्म निर्माण में जो कदम रखा है काबिले तारिफ है मैं और मेरी कम्पनी युवाओं को आगे बढ़ने में जो सहयोग हो सकेगा मैं पूरा करूंगा और पदमिनी अरून सिंह को मैं शुभकमानएं देता हूं कि वो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में और आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal