देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मेजर हुंडई ने अपनी शानदार कार ग्रैंड आई10 का फसेलिफ्ट वर्जन पेश किया है.
भारतीय बाजार में ग्रैंड आई10 को 4.58 लाख रुपए की बेसिक प्राइस में उतारा गया है वहीं इसका टॉप वैरिएंट 7.33 लाख रुपए में मिलेगा.लुक पर नजर डालें तो फ्रंट में नया रैडिएटर ग्रिल डिजाइन, नया बंपर दिया गया है
इंटीरियर की बात करें तो यह पुरानी कार से काफी मिलता जुलता है. इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले से ज्यादा एडवांस है. 7 इंच का टचस्क्रीन एप्पल कार प्ले के साथ दिया गया है साथ में मिरर लिंक और एंड्रायड ऑटो पहली बार दिया गया है. साथ ही इसमें नेवीगेशन भी है जिसमें 1 जीबी का म्युजिक स्टोरेज है. आप दिल खोल के अपने पसंदीदा गाने इसमें सेव कर सकते हैं.
नए अपग्रेडेड फीचर्स
फूली ऑटोमैटिक टैंपरेचर कंट्रोल
पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन
टिल्ट स्टेरिंग
स्मार्ट की
एप्पल कार प्ले
ऐंड्रॉयड ऑटो
एयरबैग्स और ABS
ड्राईवर सीट हाईट एडजस्टमेंट
ऑटो फोल्डिंग एक्सटर्नल मिरर
14 इंच अलॉय व्हील
म्यूजिक सिस्टम
रियर AC वैंट्स
2 टोन्ड इंटीरियर के साथ कूल्ड ग्लव बॉक्स
रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा
इंजन की बात करें तो कंपनी ने नई ग्रैंड आई10 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन में लॉन्च किया है.पेट्रोल वर्जन में पहले वाला 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी 82 पीएस की पावर और 11.6 केजीएम का टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं इसमें इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है.इंजन पहले ज्यादा रिस्पांसिव और फ्यूल इफिसिएंट हैं.
डीजल वर्जन की बात करें तो 74 हॉर्स पावर की ताकत और 11.6 केजीएम का टॉर्क देता है. इसमें पहले 1.1 लीटर का इंजन आता था, जबकि नई ग्रैंड आई-10 में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि नई ग्रैंड आई10 के पेट्रोल मैनुअल में 19.77 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक में 17.49 किमी प्रति लीटर और डीज़ल में 24.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. इसका सीधा मुकाबला बलेनो, फोर्ड फिगो जैसी कारों से होगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal