आजकल हर तरफ 4G स्मार्टफोन्स का ट्रेंड है. कंपनियां एक से एक लो बजट हैंडसेट्स पेश कर रही हैं. इसी रेस में शामिल होते हुए लावा ने अपना शानदार 4G VoLTE सपोर्ट वाला फीचर फ़ोन लावा 4G कनेक्ट M1 पेश किया है. इसकी कीमत 3,333 रुपए रखी गई है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसका 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर अप्लीकेशंस को रन करने के लिए एक स्मूथ प्लेटफॉर्म देता है. साथ ही कंपनी ने इसे 512MB की रैम से भी लैस किया है.
खास फीचर के तौर पर वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर दिया गया है. मेमोरी का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसे 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें वीजीए कैमरा दिया गया है. वायरलेस FM और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला ये फोन 1750mAh की बैटरी ोसे लैस है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal