मुंबई । बॉक्स ऑफिस पर दस दिनों का सफर पूरा करने के बाद वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां ने सौ करोड़ का आंकड़ा तो पार नहीं किया,
लेकिन फिल्म इस लक्ष्य के काफी नजदीक तक पंहुच गई है और इसके कारोबारी आंकड़े 90 करोड़ पार कर चुके हैं। फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि इस सप्ताह में फिल्म का 100 करोड़ वाले क्लब में जाना तय हो चुका है।
दूसरी ओर, पिछले शुक्रवार को रिलीज नई फिल्मों में से किसी का कोई भला नहीं हुआ। शुक्रवार को पहले ही दिन इन फिल्मों का बंटाधार हो गया था।
इन फिल्मों में सबसे बड़ा झटका अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन को लगा, जो पहले शो से जंग लगी मशीन साबित हुई। 60 करोड़ से ज्यादा वाले बजट की इस फिल्म में अब्बास के बेटे मुस्तफा को लॉन्च किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की दुर्गति इतनी ज्यादा हुई कि तीन दिनों में ये फिल्म 1.5 करोड़ ही कमा सकी।
इससे भी ज्यादा बुरी हालत हीरो नंबर वन के रूप में सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले गोविंदा की नई फिल्म आ गया हीरो का रहा, जो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन के पहले शो में नहीं टिक पाई। तीन दिनों में ये फिल्म एक करोड़ तक भी नहीं पहुंची। इन दोनों फिल्मों के विपरीत मीडिया की तारीफ पाने वाली विक्रमादित्य मोटवानी की थ्रिलर ट्रैप्ड का कारोबार भी बहुत अच्छा नहीं रहा।
इस फिल्म के साथ सिर्फ अच्छी बात ये है कि इसका बजट बहुत कम रहा है, इस लिहाज से तीन दिनों में एक करोड़ से ज्यादा की कमाई इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत हैं, क्योंकि इसे देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है और यही कारण है कि इस फिल्म का कारोबार लगातार बेहतर हो रहा है।