लखनऊ। अल्पसंख्यक समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुजम्मिल उर्फ जमाल खां सहित गाजीपुर, बहराइच, फतेहपुर और गोंडा के बसपा नेताओं ने गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की।
सपा प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी तथा प्रदेश सचिव अरविंद सिंह के समक्ष बसपा छोड़कर गाजीपुर के अल्पसंख्यक समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुजम्मिल (जमाल खां) के साथ उनके तमाम साथी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
बहराइच के प्रदीप सिंह भदौरिया और फतेहपुर के शाहनवाज खां भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी से जुड़ गए हैं। वहीं गोंडा विकास मंच के संयोजक तथा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के पूर्व छात्र नेता मंजूर अली भी अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
उन्होंने विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। पार्टी में शामिल होने वाले उनके अन्य लोगों में संजीव शुक्ल, गौरव शुक्ल, मसूद आलम खान, आदिल अंसारी, सरफराज सद्दिीकी, इकबाल, डा. सरफराज खान, शोएब खान, रोमी शुक्ल, जुबेर खान, मो.साजिद अली, फैज बेग, अतीक काजी, मोहम्मद सईद, मोहिसिन अली, एवं शहजर अली आदि। इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष शाश्वत जोशी तथा अनुराग यादव ‘अन्नू’ भी उपस्थित थे।
वहीं आल इंडिया जीम-अत-उल-मंसूरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी सलीम महमूद मंसूरी ने भी समाजवादी पार्टी के लिए काम करने और मंसूरी समाज के वोट पार्टी के हक में दिलाने का इरादा जताया है। उप्र प्रजापति महासभा समाजवादी पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन देगी।
महासभा के प्रमुख महासचिव अशोक कुमार प्रजापति ने विधानसभा चुनाव 2017 में समस्त प्रजापति समाज के संपूर्ण समर्थन का एलान करते हुए कहा है कि प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति की सुविधाएं देने का शासनादेश जारी कर तथा समाज के व्यक्तियों को सर्वाधिक राजनीतिक भागीदारी देकर समाजवादी पार्टी ने ही उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal