Thursday , December 5 2024
बस हादसा: चश्‍मदीद ने कहा-बस खराब होने पर यात्री बस में धक्‍का लगा रहे जांच रिपोर्ट में 'हेडलाइट खराब थी'

बस हादसा: चश्‍मदीद ने कहा-बस खराब होने पर यात्री बस में धक्‍का लगा रहे जांच रिपोर्ट में ‘हेडलाइट खराब थी’

परिवहन निगम के अधिकारियों ने बस हादसे की वजह को लेकर जो रिपोर्ट शासन में भेजी है, उसकी प्रामाणिकता ही सवालों के घेरे में आ गई है। किसी प्रत्यक्षदर्शी के आधिकारिक बयान के बगैर ही निगम के अधिकारियों ने यह तय कर लिया है कि बस न तो खराब हुई थी न ही उसमें धक्का लगाने की नौबत आई थी, जबकि घटना में घायल हादसे के चश्मदीद शैलेंद्र ने अपने बयान में स्पष्ट कहा है कि बस स्टार्ट नहीं हो रही थी, जिसे धक्का लगाने के लिए यात्री नीचे उतरे थे। ट्रक कब आया और किस तरह से उसने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, उसे ठीक से याद नहीं है। बस हादसा: चश्‍मदीद ने कहा-बस खराब होने पर यात्री बस में धक्‍का लगा रहे जांच रिपोर्ट में 'हेडलाइट खराब थी'बस्ती में हुए हादसे के बाद इसकी जांच शुरू हो चुकी है। सेवा प्रबंधक, गोरखपुर संतोष कुमार की तरफ से जो रिपोर्ट शासन में उच्चाधिकारियों को भेजी गई है उसमें बताया गया है कि राजबली सिंह ढाबा पर बस की हेडलाइट खराब हो गई थी, जिसे चालक ने ठीक कर बस को स्टार्ट कर लिया था। किसी बात को लेकर यात्रीगण चालक से बात करने सड़क पर उसकी सीट की तरफ दाहिने चले गए थे। इसी दौरान अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com