कोलकाता। रोजवैली चिटफंड मामले में तृणमूल सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई इस मामले में संलिप्त कुछ और हस्तियों के बारे में पड़ताल कर रही है।
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जल्द ही बांग्ला फिल्मों की एक मशहूर अभिनेत्री से पूछताछ की जा सकती है। तापस पाल से पूछताछ में सीबीआई को उस अभिनेत्री के बारे में जानकारी मिली है।
उक्त अभिनेत्री तापस पाल के साथ ही रोज वैली कार्यालय में आती थी। फिलहाल उस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया है| सीबीआई उसे जल्द ही नोटिस भेज सकती है। उधर गिरफ्तारी के बाद अदालत से तापस पाल की तीन दिनो के वारंट के बाद सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है।