उत्तर प्रदेश में छोटी सी बात पर सांप्रदायिक तनाव अब आम बात हो गई है। बागपत में आज सिगरेट के रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद ने सांप्रदायिक बवाल का रूप ले लिया। पथराव व फायरिंग में दो सिपाही समेत 11 घायल लोग घायल हैं। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
पुराना कस्बा के केतीपुरा मोहल्ले में सिगरेट के रुपयों के लेन-देन को लेकर दो समुदाय के परिवार आपस में भिड़ गए। पहले धारदार हथियार चले। इसके बाद पथराव व फायरिंग हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया। दो सिपाही समेत 11 लोग घायल हो गए। इस दौरान दुकान में लूटपाट भी की गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामला शांत कराया। तनाव की स्थिति देख एसपी समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर है।
दुकानदार रामपाल ने बताया कि तीन दिन पहले पड़ोस के युवक इमरान को मकान से भूसा चोरी करते हुए पकड़ लिया गया था। उसको पुलिस को सौंप दिया था, लेकिन पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही उसको छोड़ दिया। कल शाम इमरान दुकान से बगैर रुपये दिए सिगरेट ले गया।
आज सुबह दोबारा सिगरेट लेने के लिए पहुंचा। मना किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आई उसकी बेटी खुशी, भाभी राजवती के अलावा मोहित के साथ आरोपित इमरान व उसके साथियों ने मारपीट करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। बाद में पथराव व फायरिंग की। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।
आरोपित पांच भैंस व दुकान से सामान लूटकर ले गए। वहीं, दूसरे पक्ष के सलीम का कहना है कि वह मोहल्ले में गुड़ बेच रहा था। वहां दुकानदार राजपाल व उसके भाई कवरसैन ने इसका विरोध किया और हमला कर दिया। बचाव में आए मोहम्मद चांद, अनस व पूर्व सभासद इरशाद घायल हो गए। सूचना मिलते पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो उन पर भी पथराव कर दिया।
पथराव में सिपाही मनोज व राहुल चोटिल हो गए और पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ। बाद में एसपी शैलेश कुमार पांडेय, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ दिलीप सिंह के अलावा सिंघावली अहीर व खेकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।