Saturday , January 4 2025

बाघमती सहित मिथिलांचल की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार

download (3)दरभंगा। लगाता तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मिथिलांचल की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है । कई नदियां खतरे के निशान को पार करने के करीब है। जिससे नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । लोग अनाज का भंडारण एवं मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी में लगे हुए है । नेपाल में हुई मसलाधार वारिश के पानी को वहां से छोड़ने पर उत्तर बिहार खासकर मिथिलांचल की कई नदियों में पानी अपना तांडव दिखाना शुरू कर देगा । केंद्रीय जल आयोग कार्यालय के अनुसार बागमती नदी का जलस्तर बेनीबाद में 42.620, विशनपुर में 43.370, हायाघाट में 40.750 मीटर तक पहुंच गई है । कमतौल में 46.620, एकमीघाट में 42.110 मीटर तक जा पहॅंचा है, जब की कमला का जलस्तर जयनगर में 67.321, झंझारपुर में 48.507 मीटर है। कमला नदी में बागमती नदी बेनीबाद में अघवार समूह की नदी सोनबरसा में खतरे के निशान पर पहुंच गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com