रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बाघ की खाल की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार हुये है। उनके पास से सिविल पुलिस और क्राइम ब्रांच को दो करोड़ का माल बरामद हुआ है।
थाना सिविल लाइन व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आश्रम पद्धति चैराहा से दो तस्करों सुन्दर सिंह व ओमपाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से दो कराड़े की कीमत की बाघ की खाल बरामद हुई, जो अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बेचने के फिराक में थे।
तस्करों ने पुलिस टीम को बताया कि उत्तराखंड में बाघ का शिकार कर के वे खाल निकालते थे और इसे बेचने के लिये अन्य राज्यों में जाते थे। अभी तक उन्होंने करोड़ों की कीमत के माल को बेचा है। वहीं इस बार भी बाघ की खाल बेचने के फिराक में रहे। जब पकड़े गये।
थाना सिविल लाइन पर शातिर तस्करों के खिलाफ धारा 9, 30, 44, 49 व 51 वन्य जन्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया है।