कपड़े, बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान के लिये दी करीब 20 लाख रुपये से अधिक की सहायता धनराशि
बाढ़ प्रभावितों के 2649 क्षतिग्रस्त मकानों के लिये दिया गया करीब 5 करोड़ रुपए का मुआवजा
उत्तर प्रदेश।
प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के लिए योगी सरकार मरहम का काम कर रही है। रोटी, कपड़ा और मकान, यह हर गरीब की पहली जरूरत होती है। सरकार की ओर से बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरेलू सामान और तन ढकने के लिए करीब 20 लाख रुपये व 2649 मकानों के लिए भी करीब 5 करोड़ रुपये की सहायता धनराशि दी गयी। वहीं, 2,54,735 खाद्यान्न और 8,54,517 लंच पैकेट वितरित किये गये। इतना ही नहीं क्षतिग्रस्त पशुबाड़े के लिए 2,58,000 रुपये की धनराशि वितरित की गयी।
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 403 परिवारों को 10,07,500 रुपये की सहायता राशि दी गयी। यह धनराशि 9 जिलों के बाढ़ प्रभावितों को 2,500 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से वितरित की गयी। इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 94, शाहजहांपुर के 82, श्रावस्ती के 60, बलिया के 52, कुशीनगर के 46, बहराइच के 28, फर्रुखाबाद के 21 और बलरामपुर, सिद्धार्थनगर के 10-10 परिवार को सहायता धनराशि प्रदान की गयी। इसी तरह बाढ़ से 8 जिलों में 86 पशुबाड़े के लिए 2,58,000 रुपये की धनराशि प्रदान की गयी। इसमें लखीमपुर खीरी में 37, हरदोई में 18, पीलीभीत में 17, बलरामपुर में 4, बहराइच और शाहजहांपुर में 3-3, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर में 2-2 पशुबाड़े के लिए राशि वितरित की गयी।