मुंबई: फिल्म ‘बार बार देखो’ का ‘काला चश्मा’ का फीवर अभी तक लोगों पर चढ़ा हुअा है। लेकिन अब फिल्म का दूसरा गाना ‘सौ आसमान’ रिलीज हुआ है। कैटरीना कैफ अौर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड़ रोल पर फिल्माया गया है। दोनों की कैमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है। गानेेे को थाईलैंड जैसी खूबसूरत जगह पर शूट किया गया है। अमाल मलिक द्वारा लिखे गए इस गाने को उनके भाई अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया है। बता दें कि फिल्म 9 सितंबर 2016 को प्रदर्शित होगी।