नई दिल्ली। शुक्रवार को अजय देवगन ने कमाल राशिद खान और कुमार मंगत की एक ऑडियो क्लिप शेयर की थी जिसके बाद से आरोप प्रत्यारोप का जमकर दौर शुरू हुआ। केआरके ने कहा,’अजय देवगन इंडस्ट्री में आने से पहले दो कौड़ी के इंसान थे और अब वह अरबपति हो गए हैं। इंडस्ट्री के साथ उनका कोई भावनात्मक लगाव नहीं है। उनको सिर्फ पैसों से लगाव है। उन्होंने ‘एक्शन जैक्सन’ फिल्म के बूढ़े प्रोड्यूसर की भी कोई मदद नहीं कि जब वह मूवी फ्लॉप होने के कारण घाटे से गुजर रहे थे। ‘जब तक है जान’ फिल्म के दौरान जब यश चोपड़ा का देहान्त हुआ तब हर किसी ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की डेट शिफ्ट करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। क्या यही है उनका इंडस्ट्री के साथ इमोशनल कनेक्शन।’