नई दिल्ली । यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव को मकोका मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस डीपी यादव से सट्टा केस से जुड़े हुए तथ्यों की भी पूछताछ कर सकती है।
गौरतलब हो कि बाहुबली नेता डीपी यादव 24 साल पहले 1992 महेंद्र सिंह भाटी विधायक हत्या मामले में देहरादून की सिद्धुवला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। डीपी यादव को 2015 में सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई थी। विधायक हत्या मामले में सन् 2015 में डीपी यादव समेत सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। और कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद तीन अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई थी। डीपी यादव के साथ पाल सिंह, करन यादव और प्रनीत भाटी को इस मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है।