मुंबई। बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर है कि मनवीर तेज बुखार और फूड पॉइजनिंग की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिकवरी में थोड़ा समय लगेगा जिसके बाद उन्हें घर वापस भेज दिया जाएगा।
मनवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कि है जिसमें वह अस्पताल के बैड पर नजर आ रहे हैं। इस फोटो का कैप्शन लिखा गया ‘बुरा लग रहा है। बॉडी टेम्परेचर डाउन हो गया है। जल्दी से ठीक होना है।
आपको बता दें कि नोएडा के मनवीर ने ‘बिग बॉस’ में एक कॉमन मैन के रूप में एंट्री मारी थी और लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। बिग बॉस के इतिहास में मनवीर पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो सेलिब्रिटी ना होते हुए भी इस शो के विनर बने हैं।