बियर से मोटापा तो बढ़ता ही है साथ ही सेहत के लिए भी इसका सेवन नुकसानदेह है, लेकिन आप बिना पिए इसका फायदा जरूर उठा सकते हैं। आइए जानते हैं बियर के अचूक फायदों के बारे में।

बियर कंडीशनर का काम करता है। बालों को शैम्पू से धोने के बाद बीयर से धोएं। ये आपके बालों को कोमल, घना और चमकदार बनाती है।
बियर में विटामिन बी मौजूद होता है जिससे त्वचा सुंदर और कोमल बनती है। इसके लिए बियर की कुछ बूंदों को जैतून के तेल, शहद और नींबू में मिलाएं और फेस पैक तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।
बियर का इस्तेमाल आप केक, चिकन, सूप, ब्रेड आदि बनाने में कर सकते हैं।
बियर का इस्तेमाल आप केक, चिकन, सूप, ब्रेड आदि बनाने में कर सकते हैं।