गुजरात में पुलिस ने एक साध्वी को पांच करोड़ रुपये के बिल का भुगतान न करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस साध्वी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो गिरफ्तारी के दौरान घर से मिली संपति को देखकर उसके होश उड़ गए। साध्वी के घर से 80 लाख रुपये की सोने की छड़ें और 1.2 करोड़ की नकदी बरामद हुई है जिसमें से सभी दो-दो हजार के नए नोट हैं।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार एक ज्वैलर से बीते नवंबर में 5 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट खरीदने के बाद बिल का भुगतान न करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को साध्वी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार जय श्री गिरी नाम की साध्वी बनसकांठा में एक ट्रस्ट की मुखिया हैं जो एक मंदिर का संचालन करता है। एक स्थानीय ज्वैलर ने उनके खिलाफ शिकायत की थी कि साध्वी ने बीते नवंबर में पांच करोड़ के सोने के बिस्कुटों की खरीददारी की थी और कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी पैसों का भुगतान नहीं किया।