पटना । बिहार में दिनदहाड़े लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने के मामले में ताजा उदाहरण सहरसा जिले में सामने आया है। यहां स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी की और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।घटना सदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
छात्रा के साथ लगभग आधा दर्जन मनचले बदतमीजी कर रहे हैं। कुछ मनचले लड़की का दुपट्टा तक खींच लेते हैं। जब पीड़िता भागने की कोशिश करती है तो वह उसे खदेड़कर जमीन पर पटक देते हैं। लड़की के रोने और गिड़गिड़ाने का भी मनचलों पर कोई असर नहीं पड़ता है। लड़की के साथ चल रहे लड़के ने जब अपनी दोस्त को मनचलों से बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।