Saturday , December 28 2024

बिहार में सरेआम लड़की से की छेड़खानी, वीडियो हुआ वायरल

पटना । बिहार में दिनदहाड़े लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने के मामले में ताजा उदाहरण सहरसा जिले में सामने आया है। यहां स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी की और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।घटना सदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

छात्रा के साथ लगभग आधा दर्जन मनचले बदतमीजी कर रहे हैं। कुछ मनचले लड़की का दुपट्टा तक खींच लेते हैं। जब पीड़िता भागने की कोशिश करती है तो वह उसे खदेड़कर जमीन पर पटक देते हैं। लड़की के रोने और गिड़गिड़ाने का भी मनचलों पर कोई असर नहीं पड़ता है। लड़की के साथ चल रहे लड़के ने जब अपनी दोस्त को मनचलों से बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। 

इस वीडियो पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़िता और आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। सहरसा सदर के डीएसपी प्रभाकर तिवारी ने कहा है कि पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर करके अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पड़कने की कोशिश करेगी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com