बिहार पुलिस एक बार फिर खबरों में है। बिहार के गोपालगंज में बुधवार को एसपी ने थानेदार को शराब बेचते हुए पकड़ा और बाद में गिरफ्तार कर लिया। थानेदार के ऊपर आरोप है कि वह परिसर के अंदर जब्त शराब ही बेचा करता था।
रिपोर्ट के मुताबिक एसपी रशीद जमां को खबर मिली थी कि थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो जब्त शराबों का सौदा करते हैं। इस सुचना के मुताबिक एसपी ने बैकुंठपुर थानेदार महतो को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने थाने पहुंच कर परिसर की तलाशी ली और पाया कि थानेदार शराब को डिस्पैच करने की तैयारी में थे। जिसके बाद एसपी ने स्वयं थानाध्यक्ष और एएसआई को गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। 40 लाख की शराब बेचने की तैयारी थी तभी बुधवार को सुचना मिलने पर एसपी परिसर पहुंचे और जांच के बाद पूरा मामला सामने आ गया। शराब बेचने के आरोप में थानाध्यक्ष सहित 5 पर केस दर्ज किया गया है।
एसपी ने इस बात की जानकारी विभाग के बाकि पदाधिकारियों को दे दी है। एसपी ने जांच के आधार पर दोनों आरोपी थानेदार लक्ष्मी नारायण महतो और एएसआई सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
हां एक ओर बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारीयों को सख्त आदेश दिए थे कि किसी प्रकार की कोताही इन मामलों में नहीं बरती जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal