Saturday , January 4 2025

बीजेपी विधायक ने लगाया रिश्वतखोरी का आरोप, थाने के बाहर दिया धरना-प्रदर्शन

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक पुलिस थाने में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को एक भाजपा विधायक धरने पर बैठ गया.बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश शाम चार बजे से महाबन पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए. प्रकाश ने आरोप लगाया, ‘‘पूरा पुलिस थाना भयानक भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है.’’ उन्होंने कहा कि जब तक थाना प्रभारी अरविंद पाल, उप निरीक्षकों अरविंद चौहान एवं अजय हवाना को निलंबित नहीं किया जाता और पुलिस थाने के सभी कर्मचारियों का तबादला नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता और थाना प्रभारी एवं दोनों उपनिरीक्षक अक्सर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. बता दें, योगी राज में विधायकों की शिकायत रही है कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं. विधायकों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के पास जब वे किसी तरह की शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो उनकी नहीं सुनी जाती है.

शायद इन्हीं वजहों से पिछले दिनों सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से साफ-साफ कहा था कि कोई भी अधिकारी अगर ऐसा सोच रहे हैं कि उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती है तो गलत सोच रहे हैं. हमें जनता चुनकर लाई है. इसलिए, अगर लोगों के कामों में रुकावट आएगी तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com