Thursday , January 9 2025

बीटीसी डिग्री धारकों ने 30 हजार पदों पर नवीन भर्ती की उठाई मांग

cm-btcलखनऊ। 30,000 पदों पर नवीन भर्ती की मांग को लेकर बीटीसी-2013 बैच के प्रशिक्षितों ने गुरुवार को सीएम आवास की ओर कूच किया। भारी तादात में यहां जुटे बीटीसी डिग्री धारकों ने अपनी के समर्थन में यहां जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

बीटीसी डिग्रीधारकों का कहना था कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर बीटीसी-2013 बैच के प्रतिशिक्षितों के लिए 30,000 पदों पर नवीन भर्ती की मांग को लेकर हम बीते काफी समय संघर्षरत है।

उन्होंने बताया कि हमें अभी तक परिषदीय विद्यालयों में पर्याप्त रिक्त पद होने के बावजूद मात्र 10,165 पदों की भर्ती देने का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है, जिसमें पूरे प्रदेश में मात्र 47 जिलों में ही भर्ती देने की सूचना है जो कि पूरी तरह अनुचित है।

बीटीसी डिग्रीधारकों ने कहा कि इतने कम पदों की भर्ती हमारी कुल 30,000 संख्या में बहुत ही कम है तथा शासन द्वारा यह भर्ती देने हमारे साथ अन्याय होगा।

उनके मुताबिक यदि उनकी मांगों के समर्थन में जल्द कोई निर्णय नहीं होता तो आने वाले दिनों में उन्हें और भी बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर भारी तादात में 2013 बैच के प्रतिशिक्षित मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com